स्कूल प्रबंधन संग बैठक कर लिया जायेगा सुझाव: सिटी एसपी
स्कूल प्रबंधन संग बैठक कर लिया जायेगा सुझाव: सिटी एसपीजमशेदपुर. सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए मंगलवार व बुधवार को बैठक की जायेगी. बैठक में यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि प्रशासन का यह पहल संभव है या नहीं है. जिला प्रशासन-पुलिस की योजना है कि […]
स्कूल प्रबंधन संग बैठक कर लिया जायेगा सुझाव: सिटी एसपीजमशेदपुर. सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए मंगलवार व बुधवार को बैठक की जायेगी. बैठक में यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि प्रशासन का यह पहल संभव है या नहीं है. जिला प्रशासन-पुलिस की योजना है कि शहर के सभी स्कूलों को दो या तीन ग्रुप में बांटा जाये. हर ग्रुप के स्कूल की छुट्टी बीस मिनट से आधे घंटे का अंतराल हो. उदाहरण के दौरान पर ग्रुप ए में शामिल दस स्कूलों की अगर एक बजे छुट्टी होती है तो ग्रुप बी में शामिल स्कूलों की 1.30 बजे अौर ग्रुप सी के स्कूलों की छुट्टी 2 बजे होगी. जिस क्षेत्र में ज्यादा स्कूल हैं उस ग्रुप में स्कूलों की संख्या ज्यादा रहेगी. टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी समेत सभी क्षेत्रों को ध्यान में रख कर ग्रुप बनाया जायेगा, लेकिन उससे पहले स्कूल प्रबंधक के साथ बैठक कर यह जानना जरूरी है कि यह संभव हो सकता है या नहीं. स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक के बाद आगे के कदम उठाये जायेंगे.