बच्चों ने किया नृत्य कला का प्रदर्शन
बच्चों ने किया नृत्य कला का प्रदर्शन (फोटो : हैरी.)-सरस्वती कला मंदिर में नृत्य की वार्षिक परीक्षा संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी की एनएमएल कॉलोनी स्थित क्लब हाउस में फुरलुस डांस एकेडमी की ओर से आयोजित वार्षिक नृत्य परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. इसमें एकेडमी के 79 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें एकेडमी […]
बच्चों ने किया नृत्य कला का प्रदर्शन (फोटो : हैरी.)-सरस्वती कला मंदिर में नृत्य की वार्षिक परीक्षा संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी की एनएमएल कॉलोनी स्थित क्लब हाउस में फुरलुस डांस एकेडमी की ओर से आयोजित वार्षिक नृत्य परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. इसमें एकेडमी के 79 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें एकेडमी की विभिन्न शाखाओं के बच्चे शामिल थे. परीक्षा में तीन निर्णायकों ने अलग-अलग नृत्य शैली में परीक्षार्थियों को परखा. साथ ही उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य, पढ़ाई व खेलकूद को प्राथमिकता देने की सलाह दी. आयोजन में एकेडमी के संचालक रफीक आलम, परमार्थ सुमन, मोनी सिन्हा, कृष्णा उपाध्याय, निक्की कुमारी व सिद्धार्थ सुमन की सराहनीय भूमिका रही.