सुरक्षित खानपान, सेहत की गारंटी फ्लैग:::: शहरवासियों ने सुरक्षित खाद्य अभियान का दिया संदेशहाइलाटइ ::: वॉकथॉन, पेंटिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीआइआइ द्वारा रविवार को शहर के एक्सएलआरआइ ग्राउंड से सुरक्षित खाद्य अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान आयोजित वॉकथॉन, पेंटिंग प्रतियोगिता, वेंडर ट्रेनिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया. युवाओं का उत्साह देखते बनता था. अतिथियों ने कहा कि सुरक्षित खानपान से सेहत बढ़िया रहती है.वॉकथॉन में उमड़ा शहर इस अवसर पर आयोजित वॉकथॉन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया. युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही. वॉकथॉन का शुरभारंभ लक्ष्मण टुड्डू (विधायक घाटशिला), चंदन झा (सिटी एसपी), एबी लाल (प्लांट हेड, टाटा मोर्ट्स), आनंद सेन (वाइस प्रेसिडेंट, टाटा स्टील), अरुणा मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर), एके श्रीवास्तव (सह संयोजक, सीआइआइ झारखंड), तपस साहू (को-चेयरमैन, सीआइआइ-वाइआइ) ने झंडा दिखाकर किया. वॉकथॉन एक्सएलआरआइ मैदान से शुरू होकर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल होते हुए, कीनन स्टेडियम, मोहन आहूजा स्टेडियम के पीछे से होते हुए सेंटर फॉर एक्सिलेंस के बगल से होते हुए एक्सएलआरआइ मैदान में पहुंचकर खत्म हुआ. इससे पहले वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कला मंदिर के कलाकारों ने हास्य अभिनय से लोगों को सुरक्षित खाद्य (हाइजेनिक फूड) के सेवन का संदेश दिया. एक्सएलआरआइ के डिजिटल क्लास रूम में 60 स्ट्रीट वेंडरों को सेफ फूड की ट्रेनिंग दी गयी. सेफ फूड पर पेंटिंगसीट एंड ड्रॉ कंपीटीशन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने अपनी पेंटिंग के जरिये सुरक्षित खानपान का संदेश दिया. स्पेशल बच्चों ने बढ़ाया हौसला वॉकथॉन में स्कूल ऑफ होप और जीविका के स्पेशल छात्र भी शरीक हुए तथा लोगों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने वॉक को पूरा भी किया. वॉकथॉन में करीब 12 स्कूलों के छात्र, स्ट्रीट फूड वेंडर, टाटा मोर्ट्स, जेमीपॉल व मेडलडाइन आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए. सुरक्षित खाना खायें : चंदन झासिटी एसपी चंदन झा ने कहा कि सुरक्षित खाना खायें और मानसिक तथा शारीरिक परेशानियों से बचें. इससे एक हेल्दी नेशन का विकास होगा. अपनी लाइफस्टाइल भी दुरुस्त करें. इस तरह का अभियान जरूरी : एबी लालटाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि सीआइआइ द्वारा आयोजित इस तरह का अभियान काबिल ए तारीफ है. ऐसे अभियान शहर में आयोजित होते रहने चाहिए. दवा का खर्च घटेगा : आनंद सेनटाटा स्टील के उपाध्यक्ष आनंद सेन ने कहा कि सुरक्षित खाद्य पदार्थ का सेवन सबके लिए जरूरी है. इससे हर घर में दवा के खर्च में कमी आएगी. शहर के लिए गर्व की बात : लक्ष्मण टुड्डूघाटशिला विधायक लक्ष्मण टुड्डू ने कहा कि इस तरह का आयोजन अपने शहर में होना बेहद गर्व की बात है. इससे सुरक्षित खाने के प्रति लोगों में जागरुकता आएगी. आठ शहरों में होगा आयोजन सीआइआइ द्वारा सुरक्षित खाद्य अभियान का आयोजन देश के आठ शहरों में किया जाना है. यह आयोजन अब तक दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और जमशेदपुर में हो चुका है. अगला चरण मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुरक्षित खानपान, सेहत की गारंटी
सुरक्षित खानपान, सेहत की गारंटी फ्लैग:::: शहरवासियों ने सुरक्षित खाद्य अभियान का दिया संदेशहाइलाटइ ::: वॉकथॉन, पेंटिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीआइआइ द्वारा रविवार को शहर के एक्सएलआरआइ ग्राउंड से सुरक्षित खाद्य अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान आयोजित वॉकथॉन, पेंटिंग प्रतियोगिता, वेंडर ट्रेनिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement