जायके के साथ खूब हुई मस्ती
जायके के साथ खूब हुई मस्ती (फोटो : मनमोहन.)-आरवीएस एकेडमी में विंटर मेला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो स्थित आरवीएस एकेडमी में रविवार को विंटर मेले का आयोजन किया गया. स्कूल के संस्थापक सदस्य बिंदा सिंह ने इसका उद्घाटन किया. मेले में विभिन्न प्रदेशों के जायकेदार व्यंजन के स्टॉल लगाये गये. वहीं तरह-तरह के खेल की […]
जायके के साथ खूब हुई मस्ती (फोटो : मनमोहन.)-आरवीएस एकेडमी में विंटर मेला आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो स्थित आरवीएस एकेडमी में रविवार को विंटर मेले का आयोजन किया गया. स्कूल के संस्थापक सदस्य बिंदा सिंह ने इसका उद्घाटन किया. मेले में विभिन्न प्रदेशों के जायकेदार व्यंजन के स्टॉल लगाये गये. वहीं तरह-तरह के खेल की भी व्यस्था थी. मेले में बच्चों ने व्यंजनों का जायका लेने के साथ ही खूब मस्ती की. फरमाइशी फिल्मी गीतों पर झूमे भी. बच्चों के साथ आये अभिभावकों ने भी मेले का आनंद लिया. स्कूल के रोज, वायलेट, सनफ्लावर व एस्टर हाउस की देखरेख में इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या वीणा तलवार, उप प्राचार्या मिताली रायचौधरी समेत स्कूल प्रबंधन के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.