रवींद्र संगीत सम्मेलन का समापन, कलाकारों ने समा बांधा

रवींद्र संगीत सम्मेलन का समापन, कलाकारों ने समा बांधाहेडिंग::: तुमि केबोलइ छोबी…फोटो-मनमोहन की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन का समापन हुआ. रविवार को जमशेदपुर समेत देश-विदेश के जाने-माने रवींद्र संगीत के कलाकार ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्र भवन के छात्र-छात्राओं के संगीत प्रस्तुति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 10:14 PM

रवींद्र संगीत सम्मेलन का समापन, कलाकारों ने समा बांधाहेडिंग::: तुमि केबोलइ छोबी…फोटो-मनमोहन की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन का समापन हुआ. रविवार को जमशेदपुर समेत देश-विदेश के जाने-माने रवींद्र संगीत के कलाकार ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्र भवन के छात्र-छात्राओं के संगीत प्रस्तुति से किया गया. इसके बाद बांग्लादेश के चर्चित कलाकार अजीजुर रहमान तुहिन ने समा बांधा. जमशेदपुर के कलाकार चंदना चौधुरी, कोलकाता से आये सुरजीत चटर्जी तथा बांग्लादेश की कलाकार लायजा अहमद लीजा ने रवींद्र संगीत पर प्रस्तुति दी. गीत-संगीत का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. समापन समारोह में संस्था के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि टैगोर सोसायटी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सजग है. इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर सोसायटी अपने समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है. कलाकार विप्लव मंडल, सुब्रतो मुखर्जी, एसराज, अंजन बासु, मंजिरा, संजीव आचार्य ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. इन गीतों ने बटोरी वाहवाही तुमि केबोलइ छोबी-तुमि कोन कानोनेर फुल, बोधू कोन आलो-ना चाहिले जारे, भेंगे मोर घोरेर चाबीतुमि रोबे निरोबे सरीखे गीतों ने खूब वाहवाही बटोरी.

Next Article

Exit mobile version