तैलिक साहू महासभा के युवा कमेटी अध्यक्ष बने डॉ ऋषिकेश फोटो है
तैलिक साहू महासभा के युवा कमेटी अध्यक्ष बने डॉ ऋषिकेश फोटो हैफ्लैग ::: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा केंद्रीय कमेटी का साकची में कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर साकची सब्जी मंडी गोदाम नंबर 10 के समीप अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा केंद्रीय कमेटी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद कश्यप, प्रदेश […]
तैलिक साहू महासभा के युवा कमेटी अध्यक्ष बने डॉ ऋषिकेश फोटो हैफ्लैग ::: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा केंद्रीय कमेटी का साकची में कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर साकची सब्जी मंडी गोदाम नंबर 10 के समीप अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा केंद्रीय कमेटी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता, एसडीओ आलोक कुमार, अशोक साव, डॉ जीवन प्रसाद, चंद्रिका साव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि दयानंद कश्यप ने कहा कि समाज की मजबूती व विकास में महिलाओं व युवाओं का अहम योगदान होता है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने महासभा की युवा कमेटी व महिला कमेटी की घोषणा की. युवा कमेटी का अध्यक्ष डाॅ ऋषिकेश कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष अनिल कुमार एवं सचिव विनोद कुमार को मनोनित किया गया. वहीं महिला कमेटी की अध्यक्ष रुक्मणी देवी, महामंत्री अनिता देवी, कोषाध्यक्ष मंजुला देवी, उपाध्यक्ष सीमा प्रसाद, नीमा श्री को चुना गया. कार्यक्रम में राज किशोर प्रसाद, शशिकांत महाराज, कुदंन कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, शंकर लाल साह, जवाहर लाल साह, मुनी महाराज आदि उपस्थित थे.