जल्द हो बायफर चेयरमैन की नियुक्ति : प्रदीप
जल्द हो बायफर चेयरमैन की नियुक्ति : प्रदीपजमशेदपुर. इंकैब वर्कर्स को अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक सीडब्ल्यूए प्रांगण में हुई. बैठक में केबुल कंपनी के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया. कमेटी के लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री, सांसद, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय व टाटा प्रबंधन से जल्द बायफर के चेयरमैन […]
जल्द हो बायफर चेयरमैन की नियुक्ति : प्रदीपजमशेदपुर. इंकैब वर्कर्स को अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक सीडब्ल्यूए प्रांगण में हुई. बैठक में केबुल कंपनी के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया. कमेटी के लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री, सांसद, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय व टाटा प्रबंधन से जल्द बायफर के चेयरमैन की नियुक्ति करवाने की मांग की . बैठक में प्रदीप कुमार झा, चंद्रशेखर दुबे, संजय चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.