राउरकेला में शीघ्र बनेंगे 16 नये क्वार्टर,स्थल चयनित

जमशेदपुर : राउरकेला में 16 नये क्वार्टर बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. तीन अलग-अलग श्रेणी में (टाइप-1, टाइप-2 व टाइप 3) क्वार्टर के अलावा आरपीएफ पदाधिकारी के लिए भी अलग से भवन व कक्ष का निर्माण किया जायेगा. इस पर रेलवे 94.77 लाख रुपये खर्च करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:05 AM

जमशेदपुर : राउरकेला में 16 नये क्वार्टर बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. तीन अलग-अलग श्रेणी में (टाइप-1, टाइप-2 व टाइप 3) क्वार्टर के अलावा आरपीएफ पदाधिकारी के लिए भी अलग से भवन व कक्ष का निर्माण किया जायेगा. इस पर रेलवे 94.77 लाख रुपये खर्च करेगी.

Next Article

Exit mobile version