टाटा मोटर्स के 14 कर्मियों में बंटेगी मेडिकल सपोर्ट की 7.96 लाख की राशि
टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में जुलाई 2024 में जमा हुए सभी 18 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में जुलाई 2024 में जमा हुए सभी 18 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद 14 आवेदनों को नियमानुसार उचित पाया गया. इन 14 कर्मचारियों के बीच चिकित्सा सहयोग राशि के रूप में लगभग 7 लाख 96 हजार रुपये वितरित किये जायेंगे. बैठक में टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट कमेटी के सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा मौजूद थे.इनको मिलेगा लाभ :
उदय कुमार सिंह, अजय कुमार, आर गांगुली, सतबीर सिंह, संग्राम कुमार दास, प्रदीप घोष, अभिषेक गोराई, अनिता कुमारी, सतपाल, अबरार अहमद, अशोक कुमार, रवि कांत सिंह, जफर अजमल खान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है