Jharkhand News: जमशेदपुर के एग्रिको में नाली में गिरकर एक km तक बहता रहा बच्चा, 45 मिनट बाद मिला शव
जमशेदपुर के एग्रिको स्थित रोड नंबर तीन में खुले नाले में सात वर्षीय बच्चे मनमीत की गिरने से मौत हो गयी. रविवार को तेज बारिश के कारण नाली में पानी के बहाव में बहता चला गया. एक किलोमीटर दूर भालूबासा शीतला मंदिर के पास नाला में फंसा मिला.
Jharkhand News: जमशेदपुर स्थित एग्रिको रोड नंबर तीन काली पूजा मैदान के पास डेढ़ फीट चौड़े नाला में रविवार की शाम आयी बारिश में सात वर्षीय मनमीत सिंह डूब गया. वह साइकिल चला रहा था. इसी दौरान वह गिर गया. मैदान में खेल रहे बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. तेज बहाव में मनमीत कुछ दूर करीब एक किलोमीटर दूर भालूबासा शीतला मंदिर के पास नाला में फंस गया.
नाला में फंसा मनमीत को लोगों ने निकाला, पर हो चुकी थी मौत
इधर, हादसा के बाद मनमीत के घरवालों के अलावा स्थानीय लोग जुट गये. जिसके बाद सभी नाला में उसकी तलाश कर शीतला मंदिर के पास पहुंचे तो मनमीत को नाला में फंसा देखा. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय युवक नाला में कूदे और मनमीत को बाहर निकाल एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बावजूद घरवालों को भरोसा नहीं हुआ, तो उन्हें टीएमएच ले गये. टीएमएच में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर शव को शीतगृह में रख दिया गया है. इधर, मनमीत की असमयिक मौत से घरवालों के अलावा परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था.
शितला मंदिर के पास नाला में मिला शव
मनमीत सिंह के पिता मलकीत सिंह एग्रिको क्रास रोड नंबर 4 में रहते हैं. मलकीत सिंह के अनुसार, उन्हें एक बेटा (मनमीत) और एक छोटी बेटी है. बेटा अक्सर मैदान में फुटबॉल खेलता है. शाम में 8-10 बच्चे घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मनमीत नाला में डूब गया है. वह साइकिल चला रहा था. इसी दौरान साइकिल समेत पानी के तेज बहाव में गिर गया. हमलोगों ने काफी तलाश की. जिसके बाद वह शितला मंदिर के पास नाला में मिला. मनमीत बिरसानगर नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था.
Also Read: झारखंड में Swine Flu ने दी दस्तक, चार मामले आये सामने, रिम्स को तैयार रहने का निर्देश
17 अगस्त को छोटी बहन का मनाया पहला जन्मदिन
मलकीत सिंह के अनुसार उन्हें एक बेटा मनमीत और एक साल की बेटी है. गत 17 अगस्त को बेटी का पहला जन्मदिन घर में मनाया गया. मलकीत और बेटी ने मिलकर केक काटा. वह काफी खुश था. वह अक्सर घर से फुटबॉल लेकर मैदान में खेलने जाता था. लेकिन रविवार को वह फुटबॉल नहीं ले गया.
Posted By: Samir Ranjan.