15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news : गरीबों का अनाज डकारने वाले एक पीडीएस डीलर के खिलाफ 70 कार्डधारियों का प्रदर्शन, सस्पेंड

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के पगदा पंचायत में गरीबों के अनाज डकारने वाले पीडीएस डीलर अजित कुमार मानडी के खिलाफ सोमवार को 70 राशन कार्डधारियों ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया.

ये भी हुआ

-पूर्व में सही ढंग से अनाज नहीं बांटने पर डीलर का दुकान दूसरे डीलर के यहां टैग किया गया था,

दूसरा डीलर कार्डधारियों को अनाज नहीं दे रहा था, कार्डधारियों का आक्रोश फूटा.

-जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले के जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया

– दूसरे डीलर को खाद्यान्न का आवंटन दे, तुरंत अनाज वितरण करने का आदेश भी दिया.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के पगदा पंचायत में गरीबों के अनाज डकारने वाले पीडीएस डीलर अजित कुमार मानडी के खिलाफ सोमवार को 70 राशन कार्डधारियों ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया. अंत में ग्रामीण कार्डधारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी से मिलकर कई माह से अनाज नहीं मिलने की शिकायत की, इसमें पूर्व में सही ढंग से अनाज नहीं बांटने पर डीलर अजित कुमार मानडी का दुकान दूसरे डीलर (पगदा महिला समूह)के यहां टैग किया गया था, दूसरा डीलर भी कार्डधारियों को अनाज का आवंटन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों को अनाज नहीं दे रहा था.

इससे ग्रामीण कार्डधारी परेशान थे और सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर कार्डधारियों का आक्रोश फूट गया था. इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने उक्त आरोपी पीडीएस डीलर की आरंभिक रिपोर्ट ली, रिपोर्ट में पाया कि पीडीएस डीलर की गलती है,इस पर आरोपी पीडीएस डीलर अजित कुमार मानडी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की, साथ ही टैग किये दूसरे डीलर को खाद्यान्न का आवंटन देने का आदेश देते हुए प्रभावित कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण करने को कहा.

वर्जन

—-

बोड़ाम प्रखंड में एक पीडीएस डीलर ने गरीब कार्डधारियों का राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, आरंभिक जांच में पीडीएस डीलर की संलिप्तता पायी गयी थी. इस कारण उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कहा गया है. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें