14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई के शादाब ने लिखा उपन्यास

जुगसलाई के शादाब ने लिखा उपन्यास हेडिंग:::: धूम मचाने को तैयार है ‘अनस्पोकन लव’ नोट- फोटो है लाइफ के बाहर बुक के नाम सेकिताब : अनस्पोकव लव-द सोल मेट कीमत : 250 रुपये भाषा : अंग्रेजीपब्लिकेशन : पोथीलेखक : शादाब आलम लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशहर के जुगसलाई निवासी युवा शादाब आलम ने ‘अनस्पोकन लव-द सोल मेट’ नामक […]

जुगसलाई के शादाब ने लिखा उपन्यास हेडिंग:::: धूम मचाने को तैयार है ‘अनस्पोकन लव’ नोट- फोटो है लाइफ के बाहर बुक के नाम सेकिताब : अनस्पोकव लव-द सोल मेट कीमत : 250 रुपये भाषा : अंग्रेजीपब्लिकेशन : पोथीलेखक : शादाब आलम लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशहर के जुगसलाई निवासी युवा शादाब आलम ने ‘अनस्पोकन लव-द सोल मेट’ नामक उपन्यास लिखा है. वह बेंगलुरू के वीटीयू यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग फाइनल इयर के छात्र हैं. बकौल शादाब ‘इस उपन्यास में मैंने पात्र व घटनाओं के जरिये यह बताने की कोशिश की है कि शादीशुदा जिंदगी में यदि एक दूसरे की बात शेयर न की जाये, तो मामला कितना बिगड़ जाता है. अंदर ही अंदर एकदूजे के प्रति अहंकार बढ़ने लगता है. प्यार कम होने लगता है. जाति व धर्म के कारण लोगों को प्यार को भूलाना पड़ता है. शादीशुदा जिंदगी में अगर विश्वास और सम्मान हो, तो इसे बेहतरीन तरीके से जिया जा सकता है. उपन्यास में थ्रिल व सस्पेंस भी है.’ शादाब ने इससे पहले शॉर्ट लव स्टोरी भी लिखी है. बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल शादाब कहते हैं कि उपन्यास की भाषा साहित्यिक अंग्रेजी नहीं है. इसमें हमने बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल किया है. ऐसी भाषा युवा पाठकों के बीच प्रचलित है. उपन्यास में मैंने कुछ हिन्दी शब्दों का भी प्रयोग किया है. नॉवेल में है अपने शहर का जिक्र नॉवेल में अपने शहर की कई जगहों का जिक्र है. शादाब ने रोमैंटिक सीन को बयां करने के लिए शहर के डिमना लेक को सब्जेक्ट में स्थान दिया है. बिष्टुपुर का आइसक्रीम कॉर्नर व यहां की खूबसूरत सड़कों का भी इस उपन्यास में जिक्र है. यह उपन्यास ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है. जल्द ही यह किताब दुकानों में भी उपलब्ध हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें