अत्याधुनिक रजस्ट्रिी ऑफिस बनकर तैयार, खरमास के बाद होगी इंट्री (फोटो है दुबे जी का)
अत्याधुनिक रजिस्ट्री ऑफिस बनकर तैयार, खरमास के बाद होगी इंट्री (फोटो है दुबे जी का)नये भवन में क्या-क्या होगा खास – आम लोगों के बैठने और इंतजार करने का स्थान तय होगा- शादी-विवाह के रजिस्ट्रेशन का भी अलग से चेंबर होगा- अलग से रिकॉर्ड रूम का इंतजाम है- गोपनीय दस्तावेजों और कंप्यूटर के काम के […]
अत्याधुनिक रजिस्ट्री ऑफिस बनकर तैयार, खरमास के बाद होगी इंट्री (फोटो है दुबे जी का)नये भवन में क्या-क्या होगा खास – आम लोगों के बैठने और इंतजार करने का स्थान तय होगा- शादी-विवाह के रजिस्ट्रेशन का भी अलग से चेंबर होगा- अलग से रिकॉर्ड रूम का इंतजाम है- गोपनीय दस्तावेजों और कंप्यूटर के काम के लिए अलग स्थान होगा- रजिस्ट्रार के इजलास से लेकर चेंबर तक का इंतजाम होगा- पूरी तरह यह वातानुकूलित होगाजमशेदपुर . साकची स्थित अत्याधुनिक रजिस्ट्री ऑफिस बनकर तैयार है. भवन निर्माण विभाग ने रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा को इसे हैंडओवर कर दिया है. कुछ तकनीकी काम के बाद इसमें रजिस्ट्री कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जायेगा. खरमास बाद रजिस्ट्री के नये दफ्तर में सारे विभागों को शिफ्ट कर दिया जायेगा. बिजली के लिए जुस्को को भेजा गया आवेदनजुस्को को बिजली के लिए फिर से आवेदन दिया गया है. पूर्व के सारे कनेक्शन को हटा दिया गया था. इसके बाद जुस्को से नये सिरे से कनेक्शन देने का आग्रह किया गया है.इस माह में शिफ्ट कर दिया जायेगा : रजिस्ट्राररजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली का काम बाकी है जबकि स्टेशनरी से संबंधित कुछ काम है. उसको पूरा कर लेने के बाद इस माह में नये कार्यालय में शिफ्ट कर जाने की योजना है.