एमजीएम : बिजली तार में बांध कर चढ़ाया जा रहा स्लाइन (हैरी 13 से 16)
एमजीएम : बिजली तार में बांध कर चढ़ाया जा रहा स्लाइन (हैरी 13 से 16) – मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़- संसाधन की कमी का रोना रो रहे कर्मचारी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल अक्सर संसाधनों के अभाव व लापरवाही को लेकर चर्चा में रहता है. एक बार फिर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने […]
एमजीएम : बिजली तार में बांध कर चढ़ाया जा रहा स्लाइन (हैरी 13 से 16) – मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़- संसाधन की कमी का रोना रो रहे कर्मचारी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल अक्सर संसाधनों के अभाव व लापरवाही को लेकर चर्चा में रहता है. एक बार फिर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. स्टैंड के अभाव में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को बिजली के तार में बांध कर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है, जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आयी महिला को इसी तरह स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. हालांकि अस्पताल के स्टाफ संसाधन के अभाव का रोना रो रहे हैं. बहरहाल जो भी हो रोग का इलाज कराने अस्पताल आने वाले मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. बिजली के तार में स्लाइन बांधने से किसी तरह स्पार्किंग होने पर मरीज की जान जा सकती है. सरकारी अस्पताल में जुगाड़तंत्र से इलाज किया जाना सरकारी तंत्र की पोल खोल रहा है.