टाटानगर : पहले दिन दुरंतो में 36 यात्री चढ़े
टाटानगर : पहले दिन दुरंतो में 36 यात्री चढ़े- टाटा नगर में कॉमर्शियल स्टॉपेज की सुविधा शुरू- पहला दिन होने के कारण कोच पोजिशन व ट्रेन आगमन की कई बार हुई घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का सोमवार से टाटानगर में कॉमर्शियल स्टॉपेज शुरू हो गया. पहले दिन टाटानगर से 36 यात्रियों ने दुरंतों […]
टाटानगर : पहले दिन दुरंतो में 36 यात्री चढ़े- टाटा नगर में कॉमर्शियल स्टॉपेज की सुविधा शुरू- पहला दिन होने के कारण कोच पोजिशन व ट्रेन आगमन की कई बार हुई घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का सोमवार से टाटानगर में कॉमर्शियल स्टॉपेज शुरू हो गया. पहले दिन टाटानगर से 36 यात्रियों ने दुरंतों का सफर किया. ट्रेन सोमवार की सुबह 11.35 बजे टाटानगर पहुंची. दस मिनट के स्टॉपेज के बाद मुंबई के लिए रवाना हुई. इसके अलावा यात्री बिलासपुर, नागपुर, भुसावल, इगतापुरी से भी यात्री दुरंतों में चढ़ सकेंगे. हालांकि यात्रियों को हावड़ा से मुंबई तक का किराया चुकाना पड़ेगा.———करंट रिजर्वेशन काउंटर : क्लर्क गायब, यात्री परेशान (फोटो 11 के आनंद 1) जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन स्थित करंट रिजर्वेशन काउंटर ड्यूटी से सोमवार को अधिकांश समय क्लर्क गायब रहे. इस कारण अपराह्न अौर शाम के समय यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने में खासी परेशानी हुई.