फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लाख की ठगी

फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लाख की ठगी जमशेदपुर. कदमा फार्म एरिया, रोड नंबर 23 एल06/39 निवासी बृजेंद्र प्रसाद से फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लाख एक हजार रुपये की ठगी की गयी. बृजेंद्र के बयान पर कदमा थाना में अादित्यपुर न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राम प्रसाद यादव, पत्नी रूबी देवी, बेटा सुशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:41 PM

फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लाख की ठगी जमशेदपुर. कदमा फार्म एरिया, रोड नंबर 23 एल06/39 निवासी बृजेंद्र प्रसाद से फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लाख एक हजार रुपये की ठगी की गयी. बृजेंद्र के बयान पर कदमा थाना में अादित्यपुर न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राम प्रसाद यादव, पत्नी रूबी देवी, बेटा सुशांत कुमार और बहू के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. मामले के मुताबिक राम प्रसाद ने 14 जनवरी 11 को आदित्यपुर एमआइजी में एक फ्लैट बेचने की बात कहते हुए बृजेंद्र से तीन लाख एक हजार रुपये लिये थे. छानबीन में बृजेंद्र को पता चला कि जिस फ्लैट को वह खरीदने वाले हैं, उसका मालिक राम प्रसाद नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे, जो नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version