राजदीप को सौंपी गयी झारखंड की जिम्मेवारी

जमशेदपुर: शहर के कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. आइआइटी खड़गपुर की ओर से हर साल होने वाले ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट 2014 में शहर के युवाओं को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. तीन दिनों तक होने वाले समिट में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. समिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 8:37 AM

जमशेदपुर: शहर के कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. आइआइटी खड़गपुर की ओर से हर साल होने वाले ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट 2014 में शहर के युवाओं को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. तीन दिनों तक होने वाले समिट में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. समिट में मुख्य वक्ता विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेम जी उपस्थित रहेंगे.

इसमें युवाओं को तीन दिनों तक सफल होने के टिप्स दिये जायेंगे. वहीं स्टार्ट अप कैंप में शामिल होने माइक्रोसॉफ्ट, इनटेल समेत देश की कुल 15 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. समिट में शामिल होने वाले बच्चों का टेस्ट लिया जायेगा. टेस्ट में सफल युवाओं को पहले कंपनियां अपने यहां इंटर्न के तौर पर रखेगी इसके बाद उन्हें नियमित किया जायेगा. पिछले साल समिट में कुल 750 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुल 600 युवाओं को नौकरी मिली. साधारण कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को आइआइटी खड़गपुर की ओर से हर साल यह प्लेटफॉर्म दिया जाता है जहां पूरे देश की बड़ी कंपनियां पहुंचती है और पूरे देश के विद्यार्थी भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हैं.

उक्त कार्यक्रम में इस बार जमशेदपुर के कुल 200 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए अब तक करीम सिटी कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, जैन मैनेजमेंट कॉलेज, एक्सएलआरआइ जैसे कॉलेजों ने हामी भर दी है. एनआइटी जमशेदपुर और को ऑपरेटिव कॉलेज के विद्यार्थियों को भी समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. इसके लिए फेसबुक पर भी एक अलग से पेज बनाया गया है. इस पेज के जरिये भी विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. समिट के लिए जमशेदपुर में कदमा निवासी आइआइटी खड़गपुर के छात्र राजदीप को जिम्मेवार दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version