17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप सर्वेलांस में हैं, ऐसा न करें कि जिले की छवि बिगड़े (हैरी 11)

आप सर्वेलांस में हैं, ऐसा न करें कि जिले की छवि बिगड़े (हैरी 11)- उपायुक्त अौर सिटी एसपी ने जिला परिषद सदस्यों के साथ की बैठक- प्रभात खबर में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में हार्स ट्रेडिंग से संबंधित समाचार प्रकाशित होने पर चेतायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआप सभी सर्वेलांस में हैं, गलत करेंगे तो पता चल […]

आप सर्वेलांस में हैं, ऐसा न करें कि जिले की छवि बिगड़े (हैरी 11)- उपायुक्त अौर सिटी एसपी ने जिला परिषद सदस्यों के साथ की बैठक- प्रभात खबर में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में हार्स ट्रेडिंग से संबंधित समाचार प्रकाशित होने पर चेतायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआप सभी सर्वेलांस में हैं, गलत करेंगे तो पता चल जायेगा. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे पूर्वी सिंहभूम जिले की छवि खराब हो. उक्त बातें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व सिटी एसपी चंदन झा ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को कही. 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सोमवार को हुई बैठक में 27 में से 26 (अर्जुन पूर्ति नहीं आ सके) जिला परिषद सदस्य शामिल हुए. इसमें एडीसी सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा मौजूद थे. जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त ने बताया कि अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के लिए किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं लेना है. प्रभात खबर में प्रकाशित में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हार्स ट्रेडिंग होने से संबंधित प्रकाशित समाचार को लेकर सरकार की अोर से आये दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए सदस्यों को किसी को धमकी नहीं देने, प्रलोभन नहीं देने की बात कही गयी अौर शिकायत मिलने अौर पुष्टि होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि पंचायत चुनाव साफ-सुथरे अौर निष्पक्ष तरीके से हुए हैं, इस लिए अंतिम में आकर कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे जिले की बदनामी हो. अगर ऐसी शिकायत आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी अौर सदस्यता समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव की शिड्यूल की प्रति दी गयी अौर बताया गया कि एक सेट में नामांकन करना है अौर नामांकन फार्म निशुल्क मिलेगा. एक प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक अौर एक समर्थक रहेंगे तो सदस्य ही होंगे. साथ ही एक प्रस्तावक व समर्थक एक ही प्रत्याशी के प्रस्तावक-समर्थक बनेंगे. सदस्य वोट देने के लिए संबंधित प्रत्याशी के नाम के आगे क्रास का निशान पेन से लगायेंगे. एक से ज्यादा स्थान पर क्रास करने से वोट रद्द हो जायेगा.—————–दलीय प्रत्याशी बताने पर सभी पार्टी के जिला अध्यक्षों को नोटिसउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख पद के लिए अपने-अपने दल का प्रत्याशी बताने पर सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को नोटिस भेजा है. 11 जनवरी को अखबारों में प्रकाशित समाचार के संबंध में झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन को भेजे गये नोटिस में उपायुक्त ने कहा है कि 11 जनवरी को दो अखबारों में प्रकाशित समाचार के अनुसार झामुमो द्वारा प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, तो अवैधानिक प्रतीत होती है. झारखंड पंचायत राज्य अधिनियम 2001 में पंचायतों के निर्वाचन में राजनीतिक दलों की कोई भूमिका निर्धारित नहीं की गयी है. रामदास सोरेन को 15 जनवरी तक अपना पक्ष रखने कहा गया है, अन्यथा यह समझा जायेगा कि उनका इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. ——————–38 जिप उम्मीदवारों ने दिया खर्च का ब्योराबोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला के 38 जिला परिषद उम्मीदवारों ने सोमवार को व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के समक्ष खर्च का अंतिम ब्योरा जमा किया.————–बोड़ाम 1प्रत्याशी- खर्च की राशिअनीमा महतो- 47,075ईशान चंद्र गोप- 89, 520काशीनाथ कुंभकार- 59,166किशन लाल महतो-81, 020ईशान चंद्र महतो- 50,057तपन कुमार महतो- 69,270धीरेन गोराई- 7730पदम लोचन महतो- 23, 866परेश दत्त- 94, 958फणि भूषण महतो- 1, 13, 543बुद्देश्वर महतो- 37, 520मंटू गोप- 25, 290रथु महतो- 18, 540सदानंद महतो- 87, 565स्वपन कुमार महतो(निर्वाचित)- 1, 17, 881हिमांशु महतो- 1,39, 015क्षेत्र मोहन गोप- 1, 11, 970सहदेव महतो(नाम वापसी)- 6270राम पद महतो(नाम वापसी)- 2270———————पटमदा 2पूरवी दत्ता- 1, 42, 317बिंदु बाला महतो-71,010भूमिका महतो- 1, 03, 842शिखा महतो- 82, 340संजू कुमारी(निर्वाचित) – 95, 822—————–पटमदा 3गायत्री सिंह- 90, 925कुमारी चंपा मुर्मू(निर्वाचित)- 63,970———————घाटशिला 15तुलसी बाला मुर्मू( निर्वाचित)- 81, 652मालती टुडू- 98, 436—————घाटशिला 16देव्यानी मुर्मू(निर्वाचित)- 31, 225सविता मार्डी- 82, 067—————–घाटशिला 17आसमा खातून- 14100इंदू कुमारी- 63, 128जयंती सेन- 26,100पार्वती मुर्मू- 38, 070पूर्णिमा कर्मकार(निर्वाचित)- 86,040मल्लिका राय- 59,373सलमा बेगम- 49,762सुमन बेहरा- 15, 230

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें