शारदा माइंस को ओवरऑल विनर का पुरस्कार

शारदा माइंस को ओवरऑल विनर का पुरस्कारनोवामुंडी में पुष्प व सब्जी प्रदर्शनी का समापनफोटो है टाटा स्टील फ्लावर -1जमशेदपुर. नोवामुंडी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय 25वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 10 जनवरी को संपन्न हो गयी. दस हजार से अधिक लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा. प्रदर्शनी में टेराकोटा, आर्ट गैलरी, प्रेरणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 9:30 PM

शारदा माइंस को ओवरऑल विनर का पुरस्कारनोवामुंडी में पुष्प व सब्जी प्रदर्शनी का समापनफोटो है टाटा स्टील फ्लावर -1जमशेदपुर. नोवामुंडी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय 25वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 10 जनवरी को संपन्न हो गयी. दस हजार से अधिक लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा. प्रदर्शनी में टेराकोटा, आर्ट गैलरी, प्रेरणा महिला समिति समूह, टीएसआरडीएस के 25 स्टॉल बनाये गये थे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबु बकर सिद्दिकी पी थे. इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित फूलों और सब्जियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करनेवाली निर्णायक मंडली में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, हार्टिकल्चर क्योंझर के डिप्टी डायरेक्टर शांतनु कुमार नायक, और जीएम हार्टिकल्चर आईवी शाही शामिल थे. इस अवसर पर विभिन्न संवर्गों में 125 पुरस्कार दिये गये. श्री सिद्दिकी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और ओवरऑल विनर का पुरस्कार शारदा माइन्स प्राइवेट लिमिटेड ने जीता. बोन्सई की तैयारी और ललित कला पर आधारित एक कार्यशाला भी समापन दिवस पर आयोजित की गयी. टाटा स्टील के जीएम ओमक्यू एमसी थॉमस ने इस मौके पर कहा कि पिछले साल प्राप्त सुझावों के अनुसार इस साल कई नई पहल की थीं और इस साल प्राप्त सुझावों का इस्तेमाल अगले साल इस प्रदर्शनी को और व्यापक और बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version