एनएसआइबीएम : 3 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
एनएसआइबीएम : 3 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में चेन्नई स्थित मनीकरण पावर लिमिटेड ने कैंपस किया. पहले राउंड में कुल 30 छात्रों ने हिस्सा लिया. अंतिम रूप से 3 छात्रों का चयन किया गया. इन्हें 3.5 लाख रुपये सालाना पैकेज […]
एनएसआइबीएम : 3 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में चेन्नई स्थित मनीकरण पावर लिमिटेड ने कैंपस किया. पहले राउंड में कुल 30 छात्रों ने हिस्सा लिया. अंतिम रूप से 3 छात्रों का चयन किया गया. इन्हें 3.5 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलेगा. चयनित छात्रों में अंकित अरोड़ा, साई सनी अौर पी शिवानंद के नाम शामिल हैं. मई में सभी छात्र कंपनी ज्वाइन करेंगे. दरअसल, सभी कॉलेज के एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्र हैं. संस्थान के सचिव मदन मोहन सिंह ने कहा कि संस्थान में इस तरह की व्यवस्था करायी जा रही है, जिससे छात्रों को अंतिम सेमेस्टर से पूर्व 100 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो जाये.