टाटा मोटर्स ने सडक सुरक्षा जागरुकता पर निकाली रैली (फोटो है)

टाटा मोटर्स ने सडक सुरक्षा जागरुकता पर निकाली रैली (फोटो है) जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व टीएमएल ड्राईवलाईंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सडक सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गयी. कंपनी व कॉलोनी में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जाएगा. इसको लेकर कंपनी के मेन गेट से रैली को टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 11:43 PM

टाटा मोटर्स ने सडक सुरक्षा जागरुकता पर निकाली रैली (फोटो है) जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व टीएमएल ड्राईवलाईंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सडक सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गयी. कंपनी व कॉलोनी में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जाएगा. इसको लेकर कंपनी के मेन गेट से रैली को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, एडमिनिस्ट्रेशन व सेफ्टी हेड रंजीत धर, टीएमएलडीएल के एजीएम (सेफ्टी) बीबी शरण, सिक्युरिटी प्रमुख स्क्वाड्रन लीडर एनएस कादयान, अग्नशमन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, मेजर रवि शंकर मिश्रा ने हरी इांडी दिखाकर रवाना किया. टेल्को कॉलोनी वासियों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए निकाली गयी इस रैली के दौरान जागरुकता पर्ची भी बांटी गयी. कर्मचारियों ने सुरक्षा शपथ भी ली. इसके अलावा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत कंपनी कर्मचारी तथा स्कूली छात्राअों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version