टाटा स्टील : आयकर में छुट संबंधित कागज जमा करने का नर्दिेश असंपादित
टाटा स्टील : आयकर में छुट संबंधित कागज जमा करने का निर्देश असंपादित19 जनवरी से 12 फरवरी तक कागजात जमा कर सकते हैं सुपरवाइजर व कर्मचारीकागजात जमा करने के लिए कंपनी ने बनाये दो स्पेशल काउंटरसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने सुपरवाइजर व कर्मचारियों को आयकर में छुट से संबंधित निवेश के कागजात जमा करने […]
टाटा स्टील : आयकर में छुट संबंधित कागज जमा करने का निर्देश असंपादित19 जनवरी से 12 फरवरी तक कागजात जमा कर सकते हैं सुपरवाइजर व कर्मचारीकागजात जमा करने के लिए कंपनी ने बनाये दो स्पेशल काउंटरसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने सुपरवाइजर व कर्मचारियों को आयकर में छुट से संबंधित निवेश के कागजात जमा करने का निर्देश दिया है. टाटा स्टील के लेखा विभाग द्वारा जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए आयकर में छुट से संबंधित निवेश के कागजात समय पर जमा करने को कहा गया है. कर्मचारियों के सहुलियत के लिए कंपनी की अोर से दो काउंटर 19 जनवरी से 16 फरवरी तक के लिए खोले गये हैं. कंपनी परिसर में ईपी इलेक्ट्रिकल टाईम अॉफिस व प्लेट मिल टाईम अॉफिस सोमवार से शुक्रवार तक 9.30 -12.00 बजे व 2.00 – 4.00 बजे व शनिवार को 9.30 बजे से 12.00 बजे दोपहर तक खुले रहेंगे. कंपनी में वेतन से हो रहे कटौती से संबंधित कागजात जमा नहीं करना है. वेतन से अतिरिक्त वैसे निवेश जो आयकर में छुट के योग्य है वैसे कागजात उन काउंटर में जमा करना है.