वज्ञिान के प्रो ने दिखायी संगीत में कािबलियत

विज्ञान के प्रो ने दिखायी संगीत में कािबलियत फोटो : 11 प्रिय-1,2विज्ञान के प्रो ने दिखायी संगीत में काबिलियतएनआइटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं डॉ आरएन महंतीआदित्यपुर. एनआइटी जमशेदपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ आरएन महंती ने संगीत के क्षेत्र में भी अपनी काबिलियत दिखायी है. हाल के दिनों में उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 2:13 AM

विज्ञान के प्रो ने दिखायी संगीत में कािबलियत फोटो : 11 प्रिय-1,2विज्ञान के प्रो ने दिखायी संगीत में काबिलियतएनआइटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं डॉ आरएन महंतीआदित्यपुर. एनआइटी जमशेदपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ आरएन महंती ने संगीत के क्षेत्र में भी अपनी काबिलियत दिखायी है. हाल के दिनों में उनके गाये दो गीतों को यूट्यूब व फेसबुक पर करीब पचास हजार श्रोताओं ने सुना है. इतना ही नहीं उनके इन गानों को एमपी थ्री के रूप में 50 साइट्स पर सुने जा रहे हैं. उनके दोनों गाने मशहूर पार्श्व गायक हेमंत कुमार व किशोर कुमार के गाये दो काफी लोकप्रिय गीतों के मुखड़े पर आधारित हैं. गाने के बोल व संगीत पूरी तरह बदल दिये गये हैं. पहला गीत है आपको हमारी कसम… व दूसरा गीत है मिली इक अजनबी से… दोनों ही गीतों को संजय बनर्जी ने लिखा है. इन्हें संगीत से संवारा है जमशेदपुर के मानस भट्टाचार्जी ने व कोलकाता के शुभादीप मुखर्जी ने. आइआइटी से पीएचडी प्राप्त प्रो महंती एनआइटी में एसोसिएट डीन व कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने इससे पहले हिन्दी व बंगला में 25 गानों की सीडी तैयार की थी. उन्हें रविंद्र महंती चैनल पर अप लोड किया गया था. इन गानों को भी काफी सराहना मिल रही है.ओमपुरी ने की प्रशंसाथियेटर व हिन्दी फिल्मों के ख्याति प्राप्त अभिनेता ओमपुरी ने प्रो महंती के गाये गीतों की प्रशंसा करते हुए उनकी आवाज की सराहना की है. गत वर्ष ओजस नामक कार्यक्रम में एनआइटी जमशेदपुर आये ओमपुरी को प्रो महंती ने अपने गानों की सीडी प्रदान की थी. जिन्हें उन्होंने रांची एअरपोर्ट जाते समय रास्ते में सुना और फोन कर उनका उत्साह बढ़ाया था.

Next Article

Exit mobile version