पांच पत्थर खदान का पट्टा होगा रद्द
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिख कर की अनुशंसा जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा अंचल स्थित मौजा बनकुचिया में पत्थर के पांच खदानों का खनन पट्टा जल्द रद्द हो सकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी से इसकी अनुशंसा की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिख कर कहा […]
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिख कर की अनुशंसा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा अंचल स्थित मौजा बनकुचिया में पत्थर के पांच खदानों का खनन पट्टा जल्द रद्द हो सकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी से इसकी अनुशंसा की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिख कर कहा है कि भारत सरकार की अधिसूचना के मुताबिक बनकुचा ग्राम दलमा इको सेन्सेटिव जोन में आता है. इस कारण बनकुचा ग्राम में पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति प्रदान न किया जाये. यदि खनन पट्टा की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया, हो तो तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाये.