टीएमएच में जल्द होगी हार्ट सर्जरी
जिंदगी जो मिल गयी दोबारा’ कार्यक्रम हुआ जमशेदपुर : टीएमएच में कैथ लैब के बाद अब बहुत जल्द हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू की जायेगी. कैथ लैब की सफलता के बाद टाटा स्टील ने यह कदम उठाया है. उक्त बातें टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कारपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कही. श्री भास्करन टीएमएच में सोमवार […]
जिंदगी जो मिल गयी दोबारा’ कार्यक्रम हुआ
जमशेदपुर : टीएमएच में कैथ लैब के बाद अब बहुत जल्द हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू की जायेगी. कैथ लैब की सफलता के बाद टाटा स्टील ने यह कदम उठाया है. उक्त बातें टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कारपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कही.
श्री भास्करन टीएमएच में सोमवार को आयोजित कैथ लैब की सफलता और जिंदगी जो मिल गयी दोबारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री भास्करन ने कहा कि टीएमएच में कार्डियेक केयर या दिल के इलाज की व्यवस्था काफी पुरानी है. कैथ लैब आने से इसकी क्षमता, तकनीक और प्रभावकारी हो गयी है.
कम समय में कैथ लैब ने शहरवासियों को काफी बेहतर सेवा प्रदान की है. कार्यक्रम में वे मरीज और उनके परिजन मौजूद थे, जिन्हें कैथ लैब से बेहतर इलाज मिला है. वे लोग अब बेहतर जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कैथ लैब के अपने अनुभव के बारे में बताया.
टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास ने कहा कि चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, मरीजों और उनके परिजनों के बीच आज बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत है.
नौ माह में 800 एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी
टीएमएच की ओर से 9 अप्रैल 2015 को कैथ लैब की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद से अब तक करीब नौ माह में 800 लोगों की एंजियोग्राफी और 150 लोगों की एंजियोप्लास्टी की गयी है. यहां के कर्मचारियों और चिकित्सकों को खास सुविधा प्रदान की गयी है.