घाघीडीह मौजा के लोगों ने की बैठक, आज डीइओ से मिलेंगे

घाघीडीह मौजा के लोगों ने की बैठक, आज डीइओ से मिलेंगेसंदर्भ : घाघाडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अदद बालिका उच्च विद्यालय की चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर घाघीडीह मौजावासियों की एक बैठक हरहरगुट्टू स्थित यूथ डिबेट सोसायटी में हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा सिर्फ बागबेड़ा स्थित राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:11 PM

घाघीडीह मौजा के लोगों ने की बैठक, आज डीइओ से मिलेंगेसंदर्भ : घाघाडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अदद बालिका उच्च विद्यालय की चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर घाघीडीह मौजावासियों की एक बैठक हरहरगुट्टू स्थित यूथ डिबेट सोसायटी में हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा सिर्फ बागबेड़ा स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किये जाने के प्रस्ताव पर रोष प्रकट किया गया. वक्ताओं ने कहा कि मौजा में बालिका उच्च विद्यालय के लिए तीन मध्य विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, ताकि उनमें से किसी एक को उत्क्रमित कर इस मांग को पूरा किया जा सके. इनमें मध्य विद्यालय हरहरगुट्टू, मध्य विद्यालय रानीडीह और जयहिंद मध्य विद्यालय सीपी टोला शामिल हैं. इस संबंध में मौजावासियों द्वारा आंदोलन किये जाने पर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया जाता रहा है. लेकिन विद्यालयों को उत्क्रमित किये जाने के प्रस्ताव में इन तीनों में से किसी विद्यालय को शामिल नहीं किया गया. इसे लेकर बुधवार, 13 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने और मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में पुन: आंदोलन करने की निर्णय लिया गया. बैठक में सुशील खान, बहादुर किस्कू, दीपक कुमार, रमनी कुमारी, दीपा शर्मा, अनिल कुमार, नंदलाल सरदार एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version