64वें एसडीओ के तौर पर सूरज ने लिया प्रभार (हैरी)

64वें एसडीओ के तौर पर सूरज ने लिया प्रभार (हैरी) जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल के 64 वें एसडीओ के तौर पर सूरज कुमार ने मंगलवार को प्रभार लिया. उन्होंने निर्वतमान एसडीओ आलोक कुमार से प्रभार लिया. गम्हरिया निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2004 में करीम सिटी कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:11 PM

64वें एसडीओ के तौर पर सूरज ने लिया प्रभार (हैरी) जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल के 64 वें एसडीओ के तौर पर सूरज कुमार ने मंगलवार को प्रभार लिया. उन्होंने निर्वतमान एसडीओ आलोक कुमार से प्रभार लिया. गम्हरिया निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2004 में करीम सिटी कॉलेज से आइएससी की. इसके बाद राजस्थान जाकर बीटेक किया. उन्होंने गुमला में प्रशिक्षण लिया. फिलहाल वे प्रतीक्षारत थे. वर्तमान एसडीओ आलोक कुमार का तबादला कर स्कूली शिक्षा विभाग रांची कर दिया गया है. इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.