शहादत खान बने टीएमसी के जिलाध्यक्ष (मनमोहन 6)
शहादत खान बने टीएमसी के जिलाध्यक्ष (मनमोहन 6)जमशेदपुर : शहादत खान को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी का जिलाध्यक्ष चुना गया. सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव देवाशीष राय मौजूद थे. बैठक में नयी कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक का […]
शहादत खान बने टीएमसी के जिलाध्यक्ष (मनमोहन 6)जमशेदपुर : शहादत खान को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी का जिलाध्यक्ष चुना गया. सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव देवाशीष राय मौजूद थे. बैठक में नयी कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक का संचालन प्रणव महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पिंटू वानता ने किया. पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी : जिला अध्यक्ष : शहादत खान ; जिला महासचिव : प्रसेनजीत बोस ; उपाध्यक्ष : सरदार रणवीर सिंह, डॉ अजीत भकत, धमेंद्र शर्मा ; सचिव : सुमन कर्मकार ; सह सचिव : सुधीर कुमार ; कोषाध्यक्ष : पिंटू नामता ; प्रवक्ता : फिरोज अंसारी ; कार्यकारिणी सदस्य : सोनू खान, दीपक महतो, राजेश साहू, तौफीक खान, शेख शकील, मो मुस्तदीम, विक्रम शर्मा, तनवीर जाफर, अशोक सिंह, सोनू, महेश संतोष महतो प्रदेश सचिव मनोनीत : मानगो निवासी संतोष महतो को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. उनका मनोनयन प्रदेश संयोजक दिलीप चटर्जी ने किया है.