छात्राओं को मिला तनाव भगाने का मंत्र

छात्राओं को मिला तनाव भगाने का मंत्र (फोटो : 12 सीके-1, 2 व 3)-सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाइस्कूल में तनावमुक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाइस्कूल में मनोविज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को तनावमुक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान विभाग द्वारा कौशल के आधार पर चयनित छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:11 PM

छात्राओं को मिला तनाव भगाने का मंत्र (फोटो : 12 सीके-1, 2 व 3)-सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाइस्कूल में तनावमुक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाइस्कूल में मनोविज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को तनावमुक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान विभाग द्वारा कौशल के आधार पर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जकी अनवर ने छात्राओं को तनाव व एकाग्रता से उबरने के मूल मंत्र बताये. भविष्य के प्रति सजग करते हुए डॉ अनवर ने मनोविज्ञान की सहायता से प्रवृत्तियों को सुधारने में रुचि रखने व इसका अभ्यास करते रहने संबंधी परामर्शीय बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही शारीरिक, संवेगात्मक व मानसिक विकास पर बल दिया. अध्यक्षीय भाषण स्कूल के प्राचार्य असलम परवेज ने किया. संचालन विभाग की शिक्षिका नैला खातून व धन्यवाद ज्ञापन डॉ आले अली ने किया. आयोजन में शमा परवीन, जीनत, नसरीन अख्तर, सैयद साजिद परवेज की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में स्कूल की सभी छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.इन्हें मिला पुरस्कार-नियमित उपस्थित : महजबीन परवीन, नेहा, तरन्नुम, शबीना कौसर-अनुशासन : सुमिला नाज, गुलफ्शां परवीन, तरन्नुम परवीन-काव्यात्मकता : लोकिया तबस्सुम, सनोबर, सिराज, रालीया-शिक्षकों द्वारा मनोनीत : जरीन नाज, रुखसार, उज्मा तबस्सुम