13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केेयू : नये पीजी भवन में पहले छह विभाग होंगे शफ्टि

केेयू : नये पीजी भवन में पहले छह विभाग होंगे शिफ्ट – निचले तल्ला में इतिहास, अर्थशास्त्र, उर्दू व कॉमर्स विभाग का बनेगा चेंबर – ग्राउंड प्लॉर के ब्लॉक ए व सी को रखा गया रिक्त – मार्च तक पूर्ण होगा ब्लॉक सी प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में मार्च तक कॉमर्स, […]

केेयू : नये पीजी भवन में पहले छह विभाग होंगे शिफ्ट – निचले तल्ला में इतिहास, अर्थशास्त्र, उर्दू व कॉमर्स विभाग का बनेगा चेंबर – ग्राउंड प्लॉर के ब्लॉक ए व सी को रखा गया रिक्त – मार्च तक पूर्ण होगा ब्लॉक सी प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में मार्च तक कॉमर्स, जनजाति विभाग, अंग्रेजी, जियोग्राफी व गणित के विभाग शिफ्ट हो जायेंगे. सबसे पहले सी ब्लॉक का शुभारंभ होगा. वहीं अन्य विभाग को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. विवि प्रबंधन ने कौन विभाग किस ब्लॉक के किस तल्ला में चेंबर बना सकते हैं, इस पर निर्णय कर लिया गया है. सभी एचओडी को इस संबंध में एक पत्र जारी कर विभाग आवंटित किया गया है. सभी विभागाध्यक्ष नये भवन का निरीक्षण कर जरूरत सामान की सूची तैयार कर विवि प्रबंधन को देने में जुटे हैं. कौन- कौन विभाग कहां होंगे शिफ्ट ब्लॉक एग्राउंड फ्लोर-फर्स्ट फ्लोर-सेकेंड फ्लोर-थर्ड फ्लोरइतिहास-राजनीतिक विज्ञान-केमेस्ट्री-फिजिक्स ——दर्शनशास्त्र-होम साइंस-बांग्ला ब्लॉक बी ग्राउंड फ्लोर-फर्स्ट फ्लोर-सेकेंड फ्लोर-थर्ड फ्लोरअर्थशास्त्र-हिंदी-बॉटनी-जूलॉजी उर्दू-संस्कृत-साइकोलॉजी-एंथ्रोपोलॉजी………….ब्लॉक सी ग्राउंड फ्लोर-फर्स्ट फ्लोर-सेकेंड फ्लोर-थर्ड फ्लोरकॉमर्स-टीआरएल-जियोलॉजी-भूगोल ………-अंग्रेजी-गणित-सोशियोलॉजीमार्च तक सी ब्लॉक पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके बाद बाकी ब्लॉक पूर्ण किया जायेगा. कार्य तेज गति से जारी है. सभी विभागाध्यक्ष को अपना-अपना विभाग मुहैया करा दिया गया है. – डॉ रवींद्र सिंह, सीसीडीसी, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें