शिक्षण संस्थानों में याद किये गये स्वामी विवेकानंद ——-( फोटो गोविंद नाम से है )गोविंद विद्यालय : गोविंद विद्यालय में 8वीं अौर 9वीं कक्षा के बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने चित्रांकन, निबंध अौर कविता पाठ के जरिये स्वामी विवेकानंद से जुड़ी बातें रखीं. नेहा यादव अौर तिलोत्तमा सिंह की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. चित्रांकन : मंजीत सिंह, सुखमनी सिमरन, जुनैद हुसैन, निबंध : श्याम नारायण, साहब अली, विशाल सिंह, कविता पाठ : मुस्कान सिंह, स्वेता निधि , जैनब फातिमा——–( फोटो एआइडब्ल्यूसी नाम से है )एआइडब्ल्यूसी एकेडमी : बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस में स्कूल असेंबली के दौरान आयोजित कार्यक्रम का विषय प्रवेश अनिरुद्ध घोष ने किया. इसमें जेएन टाटा द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के बारे में कही गयी बातें रखी गयीं. इसके बाद अंजली ने स्वामीजी के जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें बतायीं. सीनियर टीचर दिव्य ज्योति घोष ने भी बच्चों को संबोधित किया अौर स्वामीजी के आदर्शो को आत्मसात करने पर बल दिया. प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का अायोजन किया गया था. ——-( फोटो नरभेराम नाम से है )नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल : स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्राची भाटिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने उठो, जागो अौर अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करो का संदेश दिया था. स्वामी विवेकानंद द्वारा वैश्वविक स्तर पर शांति अौर लीडरशिप को लेकर किये गये कार्यों की भी चर्चा की गयी. इस मौके पर कैलाश सत्यार्थी, मलाला, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला द्वारा समाजहित में किये गये कार्यों को भी याद किया गया. ——श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल : स्कूल अॉडिटोरियम में सचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल की छात्रा अदिति झा ने हिंदी में, जबकि देवाशीष दत्त ने इंगलिश में विवेकानंद के कृतित्व अौर दर्शन पर विचार रखे. श्री आरसी ने कहा कि विवेकानंद ने अपनी संस्कृति अौर धर्म को विश्व धर्म के साथ जोड़कर देखा. इस मौके पर अर्चना सिंह, डॉ श्यामलाल पांडेय, नीला घोष, उषा राय व रघुवंश शर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिण संस्थानों में याद किये गये स्वामी विवेकानंद
शिक्षण संस्थानों में याद किये गये स्वामी विवेकानंद ——-( फोटो गोविंद नाम से है )गोविंद विद्यालय : गोविंद विद्यालय में 8वीं अौर 9वीं कक्षा के बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने चित्रांकन, निबंध अौर कविता पाठ के जरिये स्वामी विवेकानंद से जुड़ी बातें रखीं. नेहा यादव अौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement