हेल्थ बुलेटिन::::::::मुंह का अल्सर:::संपादित
हेल्थ बुलेटिन::::::::मुंह का अल्सर:::संपादितफोटोडॉ सिन्ग्धा, डेंटल सर्जन एसिडिटी के कारण हो सकता है अल्सरमुंह में अल्सर कई कारणों से हो सकता है. पेट की किसी बड़ी बीमारी के कारण, ज्यादा तैलीय खाद्य पदार्थ का सेवन करने से, पेट की गर्मी से एसिडिटी होने के कारण, मुंह की ठीक ढंग से सफाई न करने से, विटामिन […]
हेल्थ बुलेटिन::::::::मुंह का अल्सर:::संपादितफोटोडॉ सिन्ग्धा, डेंटल सर्जन एसिडिटी के कारण हो सकता है अल्सरमुंह में अल्सर कई कारणों से हो सकता है. पेट की किसी बड़ी बीमारी के कारण, ज्यादा तैलीय खाद्य पदार्थ का सेवन करने से, पेट की गर्मी से एसिडिटी होने के कारण, मुंह की ठीक ढंग से सफाई न करने से, विटामिन बी की कमी से, पानी कम पीने से मुंह में ड्रायनेस के कारण अौर बुखार व गले में इन्फेक्शन होने की वजह से मुंह का अल्सर हो सकता है. यदि इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो आगे चलकर यह कैंसर का रूप भी ले सकता है. इसलिए अल्सर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके होने से मरीज के मुंह के अंदर ह्वाइट पैचेस हो जाते हैं. दर्द व जलन होती है. खाने में दिक्कत होती है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए खाने-पीने में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स को लेना चाहिए. पानी का अत्याधिक सेवन करना चाहिए. तैलीय व मसाले युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन कम करना चाहिए. स्ट्रीट फूड का सेवन करने से बचना चाहिए. बीमारी : मुंह का अल्सर लक्षण : मुंह के अंदर ह्वाइट पैचेस होना, दर्द व जलन होना, खाने में दिक्कत. बचाव : खाने-पीने में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स लें, पानी का अत्याधिक सेवन करें, तैलीय व मसाले युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन कम करें.