परसुडीह-मकदमपुर में युवा का रक्तदान शिविर

परसुडीह-मकदमपुर में युवा का रक्तदान शिविर (फोटो- डीएस 1) जमशेदपुर. परसुडीह-मकदमपुर में संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में नव निर्वाचित जिला पार्षद राखी गुहा, उत्तरी कालीमाटी के मुखिया उमेश पुराण, वार्ड सदस्य चंचल श्रीवास्तव एवं असगरी बेगम को सम्मानित किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:04 PM

परसुडीह-मकदमपुर में युवा का रक्तदान शिविर (फोटो- डीएस 1) जमशेदपुर. परसुडीह-मकदमपुर में संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में नव निर्वाचित जिला पार्षद राखी गुहा, उत्तरी कालीमाटी के मुखिया उमेश पुराण, वार्ड सदस्य चंचल श्रीवास्तव एवं असगरी बेगम को सम्मानित किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अंजली बोस एवं हरवंश लाल श्रीवास्तव उपस्थित थे. युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी दी. संचालन अरविंद तिवारी एवं नरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर वरुण कुमार, अविनाश कुमार, अमित साहू, अमन श्रीवास्तव, अनिल यादव ने योगदान दिया. वाहिद ने किया रक्तदान : युवा के सदस्य मो. वाहिद ने सोमवार को ही अपना 18 वां जन्म दिन मनाया. मंगलवार को उसने रक्तदान कर सबसे कम उम्र का रक्तदाता बना.

Next Article

Exit mobile version