ड्यूटी से गायब बुकिंग क्लर्क बुकअप
ड्यूटी से गायब बुकिंग क्लर्क बुकअपजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन वरीय रेल प्रशासनिक पदाधिकारी ने टाटा स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर से ड्यूटी के दौरान गायब रही बुकिंग क्लर्क मंजू कुमारी को बुकअप किया है. मंगलवार को संबंधित क्लर्क ने चक्रधरपुर में उपस्थित होकर लिखित जवाब दिया. यह जानकारी टाटानगर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर जीएस मुंडा ने दी.राजधानी […]
ड्यूटी से गायब बुकिंग क्लर्क बुकअपजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन वरीय रेल प्रशासनिक पदाधिकारी ने टाटा स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर से ड्यूटी के दौरान गायब रही बुकिंग क्लर्क मंजू कुमारी को बुकअप किया है. मंगलवार को संबंधित क्लर्क ने चक्रधरपुर में उपस्थित होकर लिखित जवाब दिया. यह जानकारी टाटानगर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर जीएस मुंडा ने दी.राजधानी समेत तीन ट्रेन आज रद्द जमशेदपुर. कोहरे अौर धुंध की आशंका में मंगलवार को भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही. वहीं बुधवार को टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.टाटानगर : प्लास्टिक फ्री जोन में छापेमारी, हॉकरों को फटकारजमशेदपुर. टाटा रेल प्रशासन (कॉमर्शियल विभाग) ने स्टेशन के प्लास्टिक फ्री जोन में मंगलवार को छापेमारी की. हालांकि अधिकांश स्टॉल पर प्लास्टिक बैग व कप नहीं मिले. इस दौरान कई लाइसेंसी हॉकर, स्टॉल को फटकार लगायी. पकड़े जाने पर जुर्माना व कार्रवाई की चेतावनी दी.