7,022 करोड़ के डस्ट्रििक क्रेडिट प्लान को मंजूरी (एमएम 15, 16)
7,022 करोड़ के डिस्ट्रिक क्रेडिट प्लान को मंजूरी (एमएम 15, 16)- जिले में बैंकों के प्रदर्शन से उपायुक्त नाराज- सीडी रेसियो में खराब प्रदर्शन वालों को फटकार – 19 को जिला उद्योग केंद्र परिसर में शिविर लगा कर लोन के आवेदकों को भुगतान की राशि प्रदान की जायेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता […]
7,022 करोड़ के डिस्ट्रिक क्रेडिट प्लान को मंजूरी (एमएम 15, 16)- जिले में बैंकों के प्रदर्शन से उपायुक्त नाराज- सीडी रेसियो में खराब प्रदर्शन वालों को फटकार – 19 को जिला उद्योग केंद्र परिसर में शिविर लगा कर लोन के आवेदकों को भुगतान की राशि प्रदान की जायेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति व जिला पुनरीक्षण समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के 7 हजार 22 करोड़ के एनुअल डिस्ट्रिक क्रेडिट प्लान को मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में एनुअल क्रेडिट प्लान, पीएमइजीपी, एनआरएलएम, केसीसी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन बीमा योजना की समीक्षा की गयी. कई बैंकों का प्रदर्शन 40 व 25 प्रतिशत (पूरे जिला का 58 प्रतिशत) से कम होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. कई बैंकों के प्रतिनिधियों को फटकार भी लगायी. उपायुक्त ने सभी बैंकों को प्रदर्शन सुधारने व कम से कम 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, रिजर्व बैंक के एजीएम सतीश, नाबार्ड के डीडीएम यूए सुरीनी, एलडीएम तन्मय कुमार कारक अौर लगभग 30 बैंकों के प्रतिनिधि व जिला समन्वयक उपस्थित थे. उपायुक्त ने एनुअल क्रेडिट प्लान की विशेष तौर पर समीक्षा की. सभी को उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया. एनआरएलएम के तहत महिला एसएचजी को लोन देने में सिर्फ बैंक अॉफ इंडिया अौर झारखंड ग्रामीण बैंक का बेहतर प्रदर्शन पाया गया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को आने वाले आवेदन को स्वीकृति देने अौर उपलब्धि पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) की समीक्षा की गयी अौर वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि 19 जनवरी को पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला उद्योग केंद्र परिसर में शिविर लगा कर शेष बचे लगभग 14 आवेदकों को राशि का भुगतान किया जायेगा. —————-दिसंबर तक 40 प्रतिशत से कम सीडी रेसियो वाले बैंकबैंक-प्रतिशतआंध्रा बैंक- 17भारतीय महिला बैंक- 38.04बैंक अॉफ महाराष्ट्रा- 35.52सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया- 24.26देना बैंक- 39.69आइडीबीआइ बैंक- 36. 69इंडियन बैंक- 21.05इंडियन अोवरसीज बैंक- 33.20अोरिएंटल बैंक अॉफ कॉमर्स- 23.90पंजाब एंड सिंध बैंक- 19.02पंजाब नेशनल बैंक- 34.87सिंडिकेट बैंक- 35.80यूको बैंक- 34.81विजया बैंक- 17.04फेडरल बैंक- 18.13कर्नाटका बैंक- 34.48साउथ इंडियन बैंक- 21.93झारखंड ग्रामीण बैंक- 26.50झारखंड स्टेट को अॉपरेटिव बैंक- 15.21एससीडीसीसी बैंक- 31.23कुल – 58.78—————-केसीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 का भौतिक लक्ष्य- 47100दिसंबर तक लक्ष्य की स्थिति- 22036वित्तीय लक्ष्य- 18840दिसंबर तक वित्तीय लक्ष्य की स्थिति- 10324.2—————-प्रधानमंत्री जन धन योजना- 3,42,238 खाता खुले————