मानगो में मनी विवेकानंद की जयंती

मानगो में मनी विवेकानंद की जयंती(फोटो स्वदेशी के नाम से सेव है)-स्वदेशी जागरण मंच ने किया आयोजनजमशेदपुर. स्वदेशी जागरण मंच, मानगो नगर की ओर से विवेकानंद की जयंती मनी. मौके पर नगर संयोजक प्रीति सिन्हा के नेतृत्व में मानगो डिमना रोड स्थित साउत प्वाइंट स्कूल में बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई. विजेता बच्चों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:41 PM

मानगो में मनी विवेकानंद की जयंती(फोटो स्वदेशी के नाम से सेव है)-स्वदेशी जागरण मंच ने किया आयोजनजमशेदपुर. स्वदेशी जागरण मंच, मानगो नगर की ओर से विवेकानंद की जयंती मनी. मौके पर नगर संयोजक प्रीति सिन्हा के नेतृत्व में मानगो डिमना रोड स्थित साउत प्वाइंट स्कूल में बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई. विजेता बच्चों में निबंध के ग्रुप ‘ए’ में प्रथम मधु मित्र तथा ‘बी’ में सावना इकबाल तथा चित्रांतकन प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’‘ में अमन सिंह तथा ग्रुप ‘बी’ में प्रिया कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. अन्य विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या किरण चोली तथा शिक्षिका पौलमी का योगदान रहा.