आचार्य चंद्रदेव जी पंचतत्व में विलीन
आचार्य चंद्रदेव जी पंचतत्व में विलीन- (फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)जमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ, जमशेदपुर के गृह आचार्य चंद्रदेव जी का दाह संस्कार मंगलवार को सुवर्णरेखा श्मशान घाट पर आनंदमार्गी पद्धति से हुआ. आठ वर्षीया बच्ची तनुश्री ने आनंदमार्गी पद्धति से अपने आचार्य के लिए प्रभात संगीत पेश किया. मौके पर आनंद मार्ग […]
आचार्य चंद्रदेव जी पंचतत्व में विलीन- (फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)जमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ, जमशेदपुर के गृह आचार्य चंद्रदेव जी का दाह संस्कार मंगलवार को सुवर्णरेखा श्मशान घाट पर आनंदमार्गी पद्धति से हुआ. आठ वर्षीया बच्ची तनुश्री ने आनंदमार्गी पद्धति से अपने आचार्य के लिए प्रभात संगीत पेश किया. मौके पर आनंद मार्ग मुख्यालय से आचार्य स्वरूपानंद अवधूत, आचार्य संज्ञानानंद अवधूत, नवरूणानंद अवधूत, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, भुक्ति प्रधान योगेशजी, अरुण जी, लाल बिहारी आनंद, सुधीर सिंह, सीतारामजी, सरायकेला–खरसावां के भुक्ति प्रधान जगदीशजी, पीएन राय, अरुण ठाकुर व शहर के अन्य उपस्थित थे.