नौंवी के छात्र की मौत

नौंवी के छात्र की मौत जमशेदपुर. कदमा स्थित डब्बा स्कूल के नौंवी का छात्र ब्रहमानंद सडिया (15) का मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में मौत हो गयी. सोमवार को स्कूल से अाने के बाद छात्र को सिर दर्द के कारण टीएमएच में भर्ती कराया. वह कदमा रामजन्मनगर के रोड नंबर दो का रहने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:41 PM

नौंवी के छात्र की मौत जमशेदपुर. कदमा स्थित डब्बा स्कूल के नौंवी का छात्र ब्रहमानंद सडिया (15) का मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में मौत हो गयी. सोमवार को स्कूल से अाने के बाद छात्र को सिर दर्द के कारण टीएमएच में भर्ती कराया. वह कदमा रामजन्मनगर के रोड नंबर दो का रहने वाला है. —————————ठंड से अधेड़ की मौत जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ठंड से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ————————————–चांडिल : दुर्घटना में अज्ञात की मौत जमशेदपुर : चांडिल एनएच-33 पर बाइक की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है.