संतोष सिंह अध्यक्ष, राहुल बने सचिव
संताेष सिंह अध्यक्ष, राहुल बने सचिवझामुमाे की सिदगाेड़ा समिति का गठन(फोटो : 12 सिदगाेड़ा) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सिदगाेड़ा स्थित अवध टावर में मंगलवार काे झामुमो सिदगाेड़ा समिति के गठन के लिए सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से सिदगाेड़ा समिति का चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष संताेष सिंह, सचिव राहुल कुमार श्रीवास्तव, काेषाध्यक्ष […]
संताेष सिंह अध्यक्ष, राहुल बने सचिवझामुमाे की सिदगाेड़ा समिति का गठन(फोटो : 12 सिदगाेड़ा) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सिदगाेड़ा स्थित अवध टावर में मंगलवार काे झामुमो सिदगाेड़ा समिति के गठन के लिए सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से सिदगाेड़ा समिति का चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष संताेष सिंह, सचिव राहुल कुमार श्रीवास्तव, काेषाध्यक्ष सुभाष भुइयां काे चुना गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कार्यकर्ताआें काे नये सिरे से संगठन के कार्यों में जुट जाने का आह्वान किया. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में दल गाेविंद लाेहरा, रंजीत सिंह के निर्देश पर अध्यक्ष एवं संचालन मंडली का गठन किया गया. अध्यक्ष मंडली में सुरेंद्र दास, संताेष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, प्रहलाद लाेहरा, क्रांति सिंह एवं संचालन मंडली में शेखर साेलंकी, अरुण मुर्मू, राजकुमार सिंह, साेनू सिंह काे शामिल किया गया. इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुमन महताे, राजू गिरी, कमलजीत काैर गिल, महावीर मुर्मू, प्रमाेद लाल, मंगल कालिंदी, लवली सिंह, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, श्यामचरण तियु, प्रदीप सिंह, सुनील गुप्ता, साेनू सिंह, रूप सिंह उपस्थित थे. समिति के अधीन सिदगाेड़ा, एग्रिकाे, नंदनगर, विद्यापतिनगर, बागुनहातु, दस नंबर बस्ती, बाबूडीह के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
