टाटा : दो बुकिंग क्लर्क को शो कॉज, लिखित जवाब मांगा

टाटा : दो बुकिंग क्लर्क को शो कॉज, लिखित जवाब मांगा- बिना ड्रेस कोड व नेम प्लेट लगाये डूयूटी कर रहा था क्लर्क – सीनियर डीसीएम में किया औचक निरीक्षण – कहा- अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं करेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर पर यात्री से दुर्व्यवहार व अन्य शिकायत दो दिनों से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:58 PM

टाटा : दो बुकिंग क्लर्क को शो कॉज, लिखित जवाब मांगा- बिना ड्रेस कोड व नेम प्लेट लगाये डूयूटी कर रहा था क्लर्क – सीनियर डीसीएम में किया औचक निरीक्षण – कहा- अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं करेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर पर यात्री से दुर्व्यवहार व अन्य शिकायत दो दिनों से मिल रही थी. इसे लेकर मंगलवार शाम चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश टाटानगर पहुंचे. यहां जनरल टिकट बुकिंग काउंटर में बिना ड्रेस कोड अौर नेम प्लेट लगाये ड्यूटी कर रहे बुकिंग क्लर्क आरएस महतो को पकड़ा. उन्हें शोकॉज कर लिखित जवाब देने को कहा गया. इसके पूर्व एक काउंटर पर यात्री के साथ बकझक करते हुए एक अन्य बुकिंग क्लर्क पकड़या. सीनियर डीसीएम ने उन्हें भी शोकॉज किया है. रेलकर्मी ने सीनियर डीसीएम को बताया कि उनकी ड्यूटी समाप्त हो गयी थी. काउंटर छोड़ने अौर दूसरे क्लर्क से टिकट लेने की बात करने पर बकझक हुई. सीनियर डीसीएम ने अनुशासनहीनता को बरदाश्त नहीं करने की चेतावनी दी. वर्जन—– टाटानगर जनरल टिकट बुकिंग काउंटर में बिना ड्रेस कोड की ड्यूटी कर रहे एक बुकिंग क्लर्क अौर यात्री के साथ बकझक करते दूसरे क्लर्क को सीनियर डीसीएम ने शोकॉज किया है. – जीएस मुंडा, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर, टाटानगर

Next Article

Exit mobile version