पंडुगां : तेलुगू लोग कल जलायेंगे बोगी, संक्रांति 15 को
पंडुगां : तेलुगू लोग कल जलायेंगे बोगी, संक्रांति 15 को – दामाद व मित्रों को खासतौर पर आमंत्रित किया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हानभर के पौने दो लाख तेलुगूवासी संक्रांति (पंडुगां) की तैयारी में जुट गये हैं. गुरुवार (14 जनवरी) को तेलुगूवासी बोगी (घर की गंदगी) जलायेंगे. मान्यता है कि ऐसे करने पर बुराईयां जलकर खत्म हो […]
पंडुगां : तेलुगू लोग कल जलायेंगे बोगी, संक्रांति 15 को – दामाद व मित्रों को खासतौर पर आमंत्रित किया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हानभर के पौने दो लाख तेलुगूवासी संक्रांति (पंडुगां) की तैयारी में जुट गये हैं. गुरुवार (14 जनवरी) को तेलुगूवासी बोगी (घर की गंदगी) जलायेंगे. मान्यता है कि ऐसे करने पर बुराईयां जलकर खत्म हो जाती हैं. वहीं संक्रांति के दिन (15 जनवरी) महिलाएं स्नान आदि कर सूर्य देव की पूजा-अर्चना करती हैं. वहीं घर के आगंन अौर बाहर में गोबर पानी छिड़काव कर चावल, आटा, सूजी अौर चॉक पाउडर, चूना आदित से मुगुलू (रंगोली) बनाती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में लक्ष्मी आती है. पर्व के दिन पूजा पाठ कर रंगोली दर्शन घर में शुभ होता है. घर-घर में बनता है स्वादिष्ट व्यंजनसंक्रांति पर फिलुयारम (बादाम व दालयुक्त पीला चावल), प्लाव, उरद बड़ा, नॉन वेज (मटन, चिकन, मच्छली, अंडा व अन्य), इमलीयुक्त रसम, पारंपिरक सांवर, खट्टा दाल, वुरलू, दही बाड़ा समेत दक्षिण भारतीय खाने-पीने का स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया जायेगा.बिष्टुपुर राम मंदिर में संक्रांति पर होंगे कार्यक्रमजमशेदपुर. आंध्र भक्त श्रीरामंदिरम बिष्टुपुर में संक्रांति को लेकर 14 जनवरी तड़के साढ़े पांच बजे बोगी जलायी जायेगी. फिर अपराह्न तीन बजे मुगुलू रंगोली प्रतियोगिता होगा. 15 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से सुहागिनों के बीच कुमकुम हल्दी वितरण किया जायेगा. संध्या साढ़े छह बजे से सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम होगा.