जन संवाद में छात्रवृत्ति से जुड़े मामले की सुनवाई
जन संवाद में छात्रवृत्ति से जुड़े मामले की सुनवाई जमशेदपुर. मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री जन संवाद में जिले से एक मामले की सुनवाई हुई. एक छात्र ने छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की थी. मामले में आइटी सचिव सुनील वर्णवाल द्वारा जवाब तलब किये जाने पर कल्याण पदाधिकारी आशीष सिन्हा […]
जन संवाद में छात्रवृत्ति से जुड़े मामले की सुनवाई जमशेदपुर. मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री जन संवाद में जिले से एक मामले की सुनवाई हुई. एक छात्र ने छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की थी. मामले में आइटी सचिव सुनील वर्णवाल द्वारा जवाब तलब किये जाने पर कल्याण पदाधिकारी आशीष सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में जिले में छात्रवृति मद में आवंटन नहीं मिला. आइटी सचिव ने इस संबंध में विभाग को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. क्राॅन्फेंसिंग में डीआरडीए की निर्देशक उमा महतो भी मौजूद थीं.