बाउंडी के साथ टुसू पर्व का आगाज आज संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार को बाउंडी अनुष्ठान के साथ आदिवासी-मूलवासियों का महापर्व टुसू (मकर पर्व) का आगाज हो जायेगा. गांव-देहात समेत शहर से सटे बस्तियों में लोग मांदर व नगाड़े की थाप पर नृत्य कर उत्सव मनायेंगे. यह सिलसिला करीब दो सप्ताह तक चलेगा. इस दौरान आदिवासी मूलवासी टुसू प्रतिमा को मेला में ले जाकर नृत्य कर आनंद-उत्सव मनायेंगे. शहरों में कामकाज कर रहे लोग टुसू के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं. मछली-भात का करेंगे सेवनबुधवार को मांस व मछली का सेवन कर पर्व का शुभारंभ करेंगे. बाउंडी के दिन शाम को पत्तल में खाने रिवाज है. मान्यता है कि परमपिता परमेश्वर रात में हर घर में जाते हैं और परिवार के सदस्यों की गिनती करते हैं. इसी वजह से गांव-देहातों में लोग बाउंडी के दिन पत्तल में ही भोजन करते हैं. शाम में जूठे पत्तल घर के बाहर एक कोने में रख देते हैं. छांका व गुड़ पीठा बनेगा आजपारंपरिक पकवान गुड़ पीठा व छांका पीठा के बिना पर्व अधूरा है. बुधवार को हर घर में छांका व गुड़ पीठा तैयार किया जायेगा. मेहमानों का स्वागत गुड़ पीठा व मुढ़ी देकर किया जायेगा. गुरुवार को मकर पर्व के दिन प्रात: सुबह मकर डूब पवित्र स्नान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाउंडी के साथ टुसू पर्व का आगाज आज
बाउंडी के साथ टुसू पर्व का आगाज आज संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार को बाउंडी अनुष्ठान के साथ आदिवासी-मूलवासियों का महापर्व टुसू (मकर पर्व) का आगाज हो जायेगा. गांव-देहात समेत शहर से सटे बस्तियों में लोग मांदर व नगाड़े की थाप पर नृत्य कर उत्सव मनायेंगे. यह सिलसिला करीब दो सप्ताह तक चलेगा. इस दौरान आदिवासी मूलवासी टुसू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement