को -अॉपरेटिव के पूर्व प्रिंसिपल का अंतिम संस्कार आज

को -अॉपरेटिव के पूर्व प्रिंसिपल का अंतिम संस्कार आज (फोटो एसके बागची नाम से है )संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज के संस्थापक शिक्षक प्रोफेसर श्याम किशोर बागची (90) का निधन हो गया. उनके शव को टीएमएच में रखा गया है. प्रोफेसर बागची की पुत्री सोमा बागची अमेरिका में रहती हैं. सूचना मिलने पर वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:14 PM

को -अॉपरेटिव के पूर्व प्रिंसिपल का अंतिम संस्कार आज (फोटो एसके बागची नाम से है )संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज के संस्थापक शिक्षक प्रोफेसर श्याम किशोर बागची (90) का निधन हो गया. उनके शव को टीएमएच में रखा गया है. प्रोफेसर बागची की पुत्री सोमा बागची अमेरिका में रहती हैं. सूचना मिलने पर वह शहर पहुंची. बुधवार को प्रोफेसर बागची के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा. प्रो. बागची इतिहास के विद्वान थे. वे कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे. को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी तथा केयू के सिंडिकेट सदस्य डॉ राजेश कुमार शुक्ला ने प्रो बागची के निधन पर शोक जताया है.