तबादले के लिए 594 शक्षिकों ने दिया आवेदन
तबादले के लिए 594 शिक्षकों ने दिया आवेदन जमशेदपुर. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में तबादले के लिए 594 शिक्षकों ने आवेदन दिया है. तबादला के लिए आये आवेदनों का मंगलवार को कंप्यूटर में फीडिंग का कार्य डीआरडीए निर्देशक उमा महतो के कार्यालय में दिन भर चला. तबादला में महिलाओं और विकलांगों को प्राथमिकता दी […]
तबादले के लिए 594 शिक्षकों ने दिया आवेदन जमशेदपुर. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में तबादले के लिए 594 शिक्षकों ने आवेदन दिया है. तबादला के लिए आये आवेदनों का मंगलवार को कंप्यूटर में फीडिंग का कार्य डीआरडीए निर्देशक उमा महतो के कार्यालय में दिन भर चला. तबादला में महिलाओं और विकलांगों को प्राथमिकता दी जायेगी.