बागबेड़ा में शुरू हुआ श्रीकृष्ण प्रतष्ठिापन यज्ञ

बागबेड़ा में शुरू हुआ श्रीकृष्ण प्रतिष्ठापन यज्ञ(फोटो दुबे जी की होगी)भागवत प्रवचन सुनने जुटे श्रद्धालुजमशेदपुर : बागबेड़ा शिवनगर में मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विधिवत आरंभ हो गया. जम्मूवाले बाबा के सान्निध्य में आज प्रातः पंचांग पूजन के साथ यज्ञानुष्ठान आरंभ हुआ, जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:31 PM

बागबेड़ा में शुरू हुआ श्रीकृष्ण प्रतिष्ठापन यज्ञ(फोटो दुबे जी की होगी)भागवत प्रवचन सुनने जुटे श्रद्धालुजमशेदपुर : बागबेड़ा शिवनगर में मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विधिवत आरंभ हो गया. जम्मूवाले बाबा के सान्निध्य में आज प्रातः पंचांग पूजन के साथ यज्ञानुष्ठान आरंभ हुआ, जिसके बाद अरणी मंथन कर यज्ञाग्नि प्रज्वलित की गयी, इसके साथ ही यज्ञ के विधि-विधान आरंभ हुए. मंडप पूजन के पश्चात यज्ञ के विधान आरंभ हुए, जिसके तहत सभी देवताओं का आह्वान कर उनका पूजन किया गया. संध्या समय प्रवचन के तहत आचार्य विवेकानंद जी ने आज श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व की चर्चा के साथ प्रवचन आरंभ किया. प्रवचन के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version