कन्वाई चालकों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू (फोटो मनमोहन-31)

कन्वाई चालकों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू (फोटो मनमोहन-31)जमशेदपुर. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जेएमएम नेता बाबर खान ने नेतृत्व में डीसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. यूनियन का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:47 PM

कन्वाई चालकों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू (फोटो मनमोहन-31)जमशेदपुर. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर जेएमएम नेता बाबर खान ने नेतृत्व में डीसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. यूनियन का कहना है कि टाटा मोटर्स द्वारा कन्वाई चालकों को 204 रुपये देकर 24 घंटा काम लिया है. इस दौरान गुरमीत सिंह, दिनेश पांडे, ज्ञान सागर प्रसाद, अमरनाथ चौबे, हरिशंकर प्रसाद, मो सलीम, इंदरपाल, परमेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, आइवी राजू, जुगल प्रसाद, संतोष कुमार के साथ कई कन्वाई चालक उपस्थित थे.