पुलिस गतिविधि की खबर देता था अपराधी को, एसएसपी ने हटाया
पुलिस गतिविधि की खबर देता था अपराधी को, एसएसपी ने हटाया- जिले में गलत काम करने वाले अन्य चार पुलिसकर्मी पर गिरी गाजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस की गतिविधियों की खबर अपराधियों तक पहुंचाने के आरोप में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मानगो थाना के चालक सह होमगार्ड जवान दीपक को तत्काल थाना से हटने का आदेश […]
पुलिस गतिविधि की खबर देता था अपराधी को, एसएसपी ने हटाया- जिले में गलत काम करने वाले अन्य चार पुलिसकर्मी पर गिरी गाजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस की गतिविधियों की खबर अपराधियों तक पहुंचाने के आरोप में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मानगो थाना के चालक सह होमगार्ड जवान दीपक को तत्काल थाना से हटने का आदेश दिया है. आदेश की कॉपी मानगो थाना प्रभारी को मिल गयी है. थाना प्रभारी ने उसे हटा दिया है. दीपक पर लगे आरोप पर अगली कार्रवाई होमगार्ड के उच्च स्तरीय पदाधिकारी जांच के बाद करेंगे. इसके अलावा गलत काम करने वाले अन्य चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सूचना है कि एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने चारों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए जिला से विरमित कर दिया है. हालांकि एसएसपी ने इसे विभागीय कार्रवाई का हिस्सा बताया है. इसमें डीएसपी सिटी कार्यालय के एक मुंशी पर ठगी मामले में गलत कार्रवाई का आरोप था. मुंशी को एसएसपी ने जिला से बाहर भेज दिया है. एसएसपी की कार्रवाई को देखते हुए मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधमंडल कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मिला. एसएसपी ने एसो के पदाधिकारियों को चार पुलिसकर्मियों की कार्रवाई से अवगत कराया. मालूम हो कि तीन दिनों पूर्व एसएसपी ने विशेष शाखा और पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत एक पदाधिकारी के बीच चल रहे विवाद पर दोनों को हटाया था. ——-नवीन बने विशेष शाखा के पदाधिकारीएसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने जिला में विशेष शाखा में पदास्थापित नवीन कुमार को पासपोर्ट आफिस में विशेष शाखा का पदाधिकारी बनाया है. इसी कार्यालय के एक सिपाही को डुमरिया भेजा गया है.