मंच का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला

मंच का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलाजमशेदपुर. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हरमोहन महतो के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. श्री महतो ने कहा कि वार्ड संख्या-7 जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति साकची व चंडीनगर में मूल रैयत आदिवासी व मूलवासी की रैयती भूमि 1932-1937 के खतियान के आधार पर खाता नंबर-21 स्व. सुरेंद्र भूमिज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 12:04 AM

मंच का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलाजमशेदपुर. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हरमोहन महतो के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. श्री महतो ने कहा कि वार्ड संख्या-7 जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति साकची व चंडीनगर में मूल रैयत आदिवासी व मूलवासी की रैयती भूमि 1932-1937 के खतियान के आधार पर खाता नंबर-21 स्व. सुरेंद्र भूमिज, खाता नंबर- 20 स्व. मुचीराम गोड़, खाता नंबर- 18- भोलानाथ गोड़, खाता नंबर- 27- सुरेंद्र कुमार, खाता नंबर- 15 – स्व. मदन कुमार की रैयती भूमि है. रैयती जमीन की वापसी तथा अनैतिक अधिग्रहित जमीन की क्षति पूर्ति के लिए उपायुक्त से लेकर राष्ट्रपति तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं. वर्तमान में टाटा विस्थापन आंदोलनकारी जमीन वापसी, मुआवजा व नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version