सालगे हांसदा ने डीसी से संताली में शपथ लेने की अनुमति मांगी
सालगे हांसदा ने डीसी से संताली में शपथ लेने की अनुमति मांगीफोटो- डीएस 2जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी बाघाडेरा निवासी सालगे हांसदा मध्य हलुदबनी पंचायत क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई हैं. वह भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित संताली भाषा में शपथ लेना चाहती है. बुधवार को सालगे हांसदा ने उपायुक्त पूर्वी […]
सालगे हांसदा ने डीसी से संताली में शपथ लेने की अनुमति मांगीफोटो- डीएस 2जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी बाघाडेरा निवासी सालगे हांसदा मध्य हलुदबनी पंचायत क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई हैं. वह भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित संताली भाषा में शपथ लेना चाहती है. बुधवार को सालगे हांसदा ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को इस संबंध में एक मांग सौंपा.